
मंदसौर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोटा रेल मंडल परिक्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित हुई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के विकास एवं विस्तार को लेकर चर्चा की। उन्होंने मंडल से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज और विस्तार को लेकर विशेष चर्चा की।
उन्होंने 20957-20958 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का सुवासरा व गरोठ में ठहराव, 12955-12956 जयपुर मुंबई एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 12939-12940 पुणे जयपुर एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 22673-22674 जोधपुर मन्नारगुडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 12977-12978 मारू सागर एक्सप्रेस का शामगढ़ एवं गरोठ में ठहराव, 12953-12954 अगस्तक्रांति तेजस राजधानी का शामगढ़ में ठहराव, 12937-12938 गांधीधाम-हावड़ा गरीब एक्सप्रेस का शामगढ़ व सुवासरा में ठहराव, 12947-12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12925-12926 मुंबई अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12967-12968 जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12945-12946 बनारस वेरावल एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 09569-09570 राजकोट बुरानी एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव की मांग की। इसी के साथ ही उन्होने ट्रेनों का विस्तार एवं नवीन ट्रेनो के परिचालन को लेकर बात कही।
उन्होंने कहा कि गत बैठक में 06616-कोटा-नागदा मेमु ट्रेन का नागदा जंक्शन पर 19341 नागदा-बीना ट्रेन से क्रोसिंग सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया था इस संबंध में आपके द्वारा रतलाम मंडल पश्चिम रेलवे को पत्र लिखा गया था, परन्तु अभी भी मिलान सुनिश्चत नहीं हुआ है, शीघ कार्यवाही करे। वडोदरा कोटा पैसेजर ट्रेन का कोटा में अजमेर-जबलपुर दयोदया एक्सप्रेस क. 12181-82 से कनेक्टीविटी सुनिश्चित कि जावे।
कोटा से बडोदा जनसाधारण इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाने के लिए पश्चिम रेलवे के साथ की गई कार्यवाही से अवगत कराए ताकि म.प्र., राजस्थान और गुजरात के नागरिको को अच्छी कनेक्टिविटी मिल सके। कोटा जक्शन से शाम के समय उज्जैन जक्शन तक मेमु शुरू करने का अनुरोध है जिससे संसदीय क्षेत्र, कोटा-नागदा सेक्शन की जनता को महाकालेश्वर दर्शन, विद्यार्थियो, अप-डाउनर्स, व्यापारी, किसानो को साधन उपलब्ध हो सकेगा। पिछले कई वर्षों से यह मांग है।
सुवासरा से मंदसौर के बीच नई रेल लाईन हेतु किए गए एफएलएस सर्वे की प्रति उपलब्ध करवाएं एवं जल्द स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को प्रेषित करें। स्टेशनो पर यात्री सुविधाएं को लेकर भी उन्होने मांग रखी कि छोटे स्टेशनों के पुर्नविकास के लिए रेल मंत्रालय कि महत्ती अमृत भारत स्टेशन योजना के फेज 02 में सुवासरा स्टेशन को शामिल करके इसके विस्तार का मास्टर प्लान बनाया जाए। सुवासरा स्टेशन परिसर का सी.सी. रोड उखड़ा गया है नया रोड बनाया जाएँ। सुवासरा स्टेशन परिसर में एक सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण कार्य प्रांरभ होकर बंद हो गया है। उक्त अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। गरोठ स्टेशन पर रविवार को भी आरक्षण खिड़की चालू रखने की व्यवस्था की जावे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया