Uttar Pradesh

जमीन पैमाइश के लिए रिश्वत न देने पर लेखपालों ने किसान को कमरे में बंद कर पीटा

K
H
एसडीएम सदर विक्रम राघव मामले की जानकारी देते हुए।

इटावा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में जमीन की पैमाइश करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत देने से इनकार करने पर लेखपालों ने किसान को कमरे में बंद कर पीटा है। पीड़ित किसान लेखपालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार काे एसडीएम की गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गया। एसडीएम और तहसीलदार ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर किसान काे धरने से उठाया।

खुड़ीसर गांव निवासी पीड़ित किसान शमशुद्दीन ने बताया कि अपनी जमीन की पैमाईश के लिए उसने प्रार्थना पत्र लेखपाल नागेंद्र सिंह को दिया था। जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल नागेंद्र सिंह उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसे देने में वह असमर्थ है। आज लेखपाल ने उसे तहसील में बुलाया तो उसने फिर से पैसे मांगे। पैसे देने में असमर्थता जताने पर नाराज होकर वहां बैठे लेखपाल नागेंद्र सिंह, वेदराम और सुरेश ने कमरा बंद कर गाली गलौज करते हुए लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह कमरे से बाहर निकला। पीड़ित ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने एसडीएम और तसीलदार से की है। उन्होंने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

इस संबंध में एसडीएम सदर विक्रम राघव ने बताया कि पीड़ित किसान की शिकायत की जांच तहसीलदार को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पाए जाने पर लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह