Madhya Pradesh

राजगढ़ः हार्वेस्टर से नकदी सहित 85 हजार का माल चोरी कर ले गए ड्राइवर

85 हजार का माल चोरी कर ले गए ड्राइवर

राजगढ़,20 नवंबर (Udaipur Kiran) । करनवास थाना क्षेत्र में हाइवे-52 स्थित ग्राम दूधी समीपस्थ होटल के सामने खड़े हार्वेस्टर से नकदी, बाइक सहित 85 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को हार्वेस्टर मालिक की शिकायत पर दो ड्राइवरों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के अनुसार बड़नगर उज्जैन निवासी 28 वर्षीय बलराम पुत्र लालाजी चैधरी ने बताया कि बीती रात शिवपुरी से फसल कटाई का कार्य कर उज्जैन लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम दूधी समीपस्थ होटल के सामने हार्वेस्टर खड़ा किया और खाना बना खाकर सो गए तभी चालक बब्बूसिंह और जगदीपसिंह निवासी भटिंडा पंजाब जेब से 50 हजार नकद, पांच हजार रुपए कीमत का मोबाइल, 20 हजार रुपए कीमती बाइक और दस हजार रुपए कीमती दो बैटरियां चोरी कर ले गए। मालिक बलरामसिंह का कहना है कि वह सीजन पूरा होने पर पैसों की मांग कर रहे थे, जिस पर कहा था कि उज्जैन पहुंचने के बाद हिसाब कर दूंगा, लेकिन दोनों ड्राइवर रात में ही सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने ड्राइवर बब्बू और जगदीपसिंह निवासी भटिंडा पंजाब के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक