
मुरैना, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह चंबल के रेत का अवैध रूप से परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को केएस चौराहे से पकड़ने की कार्रवाई की है। साथ ही दोनों ट्रैक्टरों के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैक्टर थाने पर खड़े किए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह दो ट्रैक्टरों से अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने बताए गए स्थान केएस चौराहे पर चंबल के रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया।
दोनों ही ट्रैक्टरों के चालक मांगने पर रेत संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद दोनों ट्रैक्टरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। दोनों ही ट्रैक्टरों को चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने सरायछोला थाना क्षेत्र का निवासी होना बताया है। पुलिस ने कागर्जी कार्रवाई के अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर जब्ती के संबंध में वन टीम को भी सूचना दे दी गई है। इसके बाद वन टीम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि रेत से भरे दोनों ट्रैक्टर नए हैं। इनमें एक ट्रैक्टर तो अभी पांच-सात दिन पहले खरीदा जाना बताया गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव, एक सूचना के बाद अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को केएस चौराहे से जब्त किया है। कागजी कार्रवाई के बाद मामले की सूचना वन टीम को दे दी गई है। वन विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।
मुरैना देवरी घडिय़ाल केन्द्र अधीक्षक श्याम सिंह चौहान, का कहना है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। ट्रैक्टरों में चंबल का अवैध रेत भरा हुआ था। सूचना के बाद वन टीम को भेजकर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों ट्र्रैक्टरों को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा