
राजगढ़,20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नही मिलने से नाराज किसानों ने गुरुवार को खिलचीपुर में ग्राम हाइवे-52 स्थित ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने किसान एकता जिन्दाबाद, जय जवान-जय किसान के नारे लगाते हुए विरोध जताया। लगभग एक घंटे तक लगे जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे विद्युत कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खत्म किया।
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि सतनखेड़ी, डालपुरा और सेमलापुरा ग्रिड से मिलने वाली विद्युत सप्लाई बहुत कम है, जिससे आसपास के करीब 50 गांव प्रभावित हो रहे है। दिन-रात मिलाकर बमुश्किल एक से दो घंटे बिजली मिल रही है, जिससे गेहूं, धनियां, चना और सरसों की फसल को पानी नही मिल रहा है, फसलें बर्बाद हो रही है। विभाग को इस समस्या से अवगत कराने के लिए फोन लगाते है तो वह उठाते ही नही है। सूचना मिलते ही तहसीलदार विनीत गोयल, खिलचीपुर थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, भोजपुर थाना प्रभारी मनीष शर्मा, राजगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा, जीरापुर थाना प्रभारी रवि ठाकुर मौके पर पहुंचे, जिन्होंने समझाइश दी, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। विद्युत कंपनी के एई गोपाल मिश्रा, जेई पवन सिंह ने किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान माने और चक्काजाम खत्म किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि अब बिजली की समस्या आई तो आंदोजन उग्र होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक