
वाराणसी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी के वीआईपी कॉलोनी में पहचानी जाने वाली इमलाक कॉलोनी के मुख्य द्वार पर कॉलोनीवासी लोगों के चार पहिया वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग से कॉलोनी में रहने वाले दूसरे लोग परेशान हैं। कॉलोनी में रहने वाले पारिवारिक लोगों का कहना है कि पार्किंग के लिए बने क्षेत्र में अतिरिक्त पार्किंग से मुख्य द्वार के सामने तक चार पहिया वाहन खड़े हो जाते हैं। पार्किंग के सामने बच्चे हुए शेष मार्ग से दो पहिया वाहन और पैदल लोग प्रवेश करने को विवश है।
इमलाक कॉलोनी के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल के कर्मचारियों का कहना है कि कॉलोनी में बहुत ही संभ्रांत लोग रहते हैं। ऐसे सभी लोगों के लिए आने-जाने का एक ही मुख्य मार्ग है। मुख्य द्वार पर ही ढेर सारे वाहनों के खड़े हो जाने के कारण दूसरे वाहन निकालने में खासा कठिनाई होती है। यहां तक की चार्टर्ड अकाउंटेंट का वाहन भी ऑफिस के सामने खड़ा नहीं हो पाता है।
कर्मचारियों ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल स्वयं ही कॉलोनी के समिति के संरक्षक हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में वाहनों का मुख्य द्वार के पास खड़ा होना चिंता का विषय है।
कॉलोनी में रहने वाले आशीष कुमार का कहना है कि वह जब भी अपने चार पहिया वाहन को लेकर निकलते हैं तो मुख्य द्वार को खोलने और बंद करने वाले गार्ड को भी कठिनाई होती है। गार्ड को पूरा गेट खोलने में समय लगता है, जिसका कारण एक तरफ खड़े वाहन होते हैं। कॉलोनी में रहने वाले ज्यादातर लोग अपने फ्लैट के नीचे ही अपने वाहन रखते हैं, फिर यह मुख्य गेट पर रखने वाले वाहनों को कौन खड़ा करता है, यह भी एक विषय है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र