
– पीड़िता ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी, पुलिस ने जांच शुरू की
मीरजापुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव स्थित अतरी दक्षिण मजरे में गुरुवार सुबह खलिहान में लगी आग से भारी नुकसान हुआ। आग की लपटों ने खलिहान में रखा तीन बीघा धान और दो बीघा पुआल को पूरी तरह राख कर दिया। पीड़िता ने इस घटना को जानबूझकर किया गया कृत्य बताते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
सिकटा अतरी दक्षिण निवासी आनंद की पत्नी सीमा ने बताया कि सुबह 10 बजे मंदिर से पूजा करके लौट रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि गांव का ही एक व्यक्ति उनके खलिहान में रखी धान में आग लगाकर भाग रहा था। उन्होंने शोर मचाया और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी और पूरा अनाज एवं पुआल जलकर नष्ट हो गया।
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लेखपाल बिंद्रेस मौर्या ने बताया कि पुआल जलने की सूचना मिली है। राजस्व टीम मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन कर रही है। हलिया थाना प्रभारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो गई है। आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा