Uttar Pradesh

सड़क हादसे में घायल अधेड़ की मौत, तीन लोग हुए थे घायल

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए थे, जिसमें गंभीर रूप से घायल अधेड़ लखन्दर गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव निवासी लखन्दर गौतम (45) पुत्र स्व. लालचंद्र गौतम बुधवार शाम चील्ह की ओर से अपने घर लौट रहे थे। घर के समीप अपनी बाइक मोड़ते समय देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मेवली निवासी अजीत (35) व विजय (38) पुत्र रामसखा की बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सवार मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह भेजा, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए ट्रॉमा सेंटर मीरजापुर रेफर किया गया। लखन्दर की स्थिति लगातार बिगड़ती रही, जिसके बाद उन्हें रात करीब 11 बजे वाराणसी बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार सुबह परिजनों ने मृतक का शव घर ले जाकर घटना की जानकारी चील्ह पुलिस को दी। चौकी चेतगंज प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने पंचनामा कर मृतक के भाई श्याम सुंदर की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा