Uttar Pradesh

बिजली मिस्त्री की मौत पर लगा शटडाउन के बाद भी करेंट प्रवाहित होने का आरोप, चार लाइनमैनों पर केस दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 20 नवंबर(Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र में प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत के मामले में पुलिस ने विद्युत उपकेंद्र जिगना में तैनात चार संविदा लाइनमैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार को थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा पूर्व में दी गई तहरीर के आधार पर एम. कुमार, शुभम कुमार, उमाकांत और रमाकांत पुत्र अज्ञात के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बताया गया कि 28 अक्टूबर को जिगना क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गांव निवासी 32 वर्षीय मंगला प्रसाद यादव पुत्र अशोक यादव गांव में एक किसान के ट्रांसफार्मर का तार जोड़ने पोल पर चढ़ा था। उसी दौरान अचानक एचटी लाइन में करेंट प्रवाहित हो गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 22 दिन तक जीवन-मृत्यु से संघर्ष करने के बाद बुधवार को उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद झुलसे मंगला प्रसाद ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि जिगना सबस्टेशन के संविदा लाइनमैनों ने शटडाउन देने के बावजूद लाइन में करेंट छोड़ दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। उसी तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा