Uttar Pradesh

अग्निवीर भर्ती रैली : वाराणसी के युवा अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम,दौड़ में 676 सफल

Agniveer bharti raili

वाराणसी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली के तहत गुरुवार को वाराणसी जिले की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान कुल 1152 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 930 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ और शारीरिक परीक्षण में कुल 676 ने सफल होकर अगले चरण मे प्रवेश किया।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार के अनुसार, आज की भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व एआरओ अमेठी के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर ने किया। सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे आयोजन की सघन मॉनिटरिंग की, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित बनी रहे। भर्ती स्थल पर युवाओं में सेना में शामिल होने को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिला। चयनित अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अगला चरण 21 नवंबर (अंतिम दिन) को जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, सदर, मड़ियाहू, केराकत तथा सोनभद्र के घोरावल, राबर्ट्सगंज और दुद्धी तहसील के 978 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।

—————-

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी