
फर्रुखाबाद, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में व्यापारी नेताओं ने गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार को नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियाें ने समस्याओं से नगरवासियों को निजात दिलाए जाने की मांग की।
पुलिस लाइन फतेहगढ़ सभागार में आयोजित बैठक में एएसपी काे व्यापारियाें ने नगर के चौराहों पर लगी लाइट, जाम और सुरक्षा काे लेकर चर्चा की। एएसपी ने सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से ये उम्मीद की है कि अधिकारी और व्यापारी दोनों मजबूत स्तंभ है, आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर चलेंगे।
एएसपी अरुण कुमार ने व्यापारियों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्हाेंने कहा कि कानून व्यवस्था को और दुरुस्त बनाया जाएगा। किसी को कानून से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बैठक से पूर्व व्यापारी संगठनाें ने एएसपी का स्वागत किया। इस बैठक में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष, प्रवक्ता शिवाशीष तिवारी, हिलाल भाई, मुकेश गुप्ता प्रदेश सगठन मंत्री, अरुण कुमार गुप्ता, आशीष यादव, जितेंद्र अग्रवाल, आनंद मोहन वर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar