Uttar Pradesh

नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

फोटो

औरैया, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव ओतों में गुरुवार को एक युवक का शव गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर नीम के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अमन शर्मा (26 वर्ष ) पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी ओंतो गांव के रूप में हुई है।

अमन शर्मा नोएडा में वेल्डिंग का काम करता था और पांच दिन पहले ही घर आया था। वह बुधवार की रात घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी काफी तलाश की। गुरुवार को ग्रामीणों ने नीम के पेड़ पर लटके शव को देखा और परिजनों को सूचना दी। दिबियापुर थाना प्रभारी रुद्रा प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) कुमार