Uttar Pradesh

थ्रेसर पलटने से किशोर की मौत

फोटो

औरैया, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र बुधवार की शाम लगभग 7 बजे 15 वर्षीय किशोर थ्रेसर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

बेला थाना के उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार ने गुरुवार काे बताया कि गांव कुंवरपुर में रहने वाला विकास (15) पुत्र चंद्रप्रकाश बीती शाम काे खेत से धान कटवा कर थ्रेसर पर बैठकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव पहुंचने वाला था तभी थ्रेसर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके नीचे

दबने से किशोर विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक किशाेर विकास अपने परिवार में सबसे छोटा था और पुरवा सुजान इंटर कॉलेज में 9वीं कक्षा का छात्र था। परिवार में तीन बहनें आरती, लक्ष्मी, पूजा और एक बड़ा भाई आकाश हैं। परिवार के सभी सदस्य खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार