Uttar Pradesh

नकली खाद बेचने की शिकायत पर डीएम गंभीर,जिला कृषि अधिकारी को सौंपी जांच

फर्रुखाबाद में नकली खाद दिखाते किसान

फर्रुखाबाद, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कम्पिल थाना क्षेत्र में नकली खाद बेचने वाले विक्रेता के विरुद्ध जांच जिला कृषि अधिकारी को सौंपी गई है। हांलाकि खाद दुकानदार दुकान बंद कर गायब है।

कम्पिल थाना क्षेत्र के रेलवे रोड स्थिति महादेव खाद भंडार से किसानों ने 150 बोरी डीएपी खाद खरीदी थी। किसानों को नकली खाद का शक होने पर खाद को पानी में घोल कर देखा गया। पानी में खाद डालते ही बालू व पत्थर के टुकड़े अलग हो गए। नकली खाद बेचने के मामले की किसानों ने एसडीएम कायमगंज तहसील पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। इस मामले में एसडीएम ने किसानों को तहसील से टरकाते हुए उनकी फरियाद नहीं सुनी।

एसडीएम के इस रवैये काे देखते हुए किसानों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी से की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह को जांच साैंप दी।

इस मामले में गुरुवार काे जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि नकली खाद बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि

जिस खाद विक्रेता की शिकायत मिली है वह दुकान बंद करके गायब हो गया। तलाश करते हुए अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar