

किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के जीवन और जेब की रक्षा में मददगार साबित हाे रहा हीमो डायलिसिस यूनिट
झांसी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के झांसी जिला चिकित्सालय में पीपीपी मॉडल पर संचालित हीमो डायलिसिस यूनिट सैकड़ों मरीजों के जीवन की रक्षा में मददगार साबित हो रही है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह बड़ा सहारा बन रही हैं। झांसी के डायलिसिस यूनिट में पिछले 10 महीने में 753 मरीजों को 7246 बार नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई है। झांसी के जिला चिकित्सालय में स्थित डायलिसिस यूनिट में झांसी जनपद के साथ ही आसपास के जिलों के मरीजाें काे भी इसका लाभ मिल रहा है।
झांसी जिले में संचालित हो रही नि:शुल्क डायलिसिस यूनिट में इस वर्ष यानी 2025 में जनवरी से अक्टूबर तक 753 मरीजों को 7246 बार नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई है। इस डायलिसिस यूनिट में 10 मशीनें लगाई गई हैं, जिनके माध्यम से डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाती है। यूनिट में मरीजों को सारी सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है।
ललितपुर जिले के तालबेहट कस्बे के गणेशपुरा मोहल्ले के रहने वाले राजाराम किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। लगभग एक साल से वे झांसी के जिला अस्पताल में डायलिसिस करा रहे हैं। इससे पहले वे प्राइवेट में डायलिसिस कराते थे, जहां हर बार डायलिसिस कराने पर 2500 रुपये खर्च होते थे। किसान परिवार से संबंध रखने वाले राजाराम के घर के सारे पैसे इसी में खर्च हो गए थे। उन्हें किसी ने जिला अस्पताल के नि:शुल्क डायलिसिस यूनिट के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद से वे निरंतर झांसी के जिला अस्पताल में नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा ले रहे हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि राजाराम की महीने में 10 से 12 बार डायलिसिस होती है।
झांसी के जिला अस्पताल में संचालित हो रहे हीमो डायलिसिस यूनिट के सेंटर मैनेजर अनिल बुंदेला ने बताया कि इस यूनिट में सभी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। झांसी जिले के साथ ही आसपास के कई अन्य जिलों से भी मरीज यहां निःशुल्क डायलिसिस कराने आते हैं। यूनिट में डायलिसिस के लिए दस मशीनें उपलब्ध हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया