Uttar Pradesh

40वीं इंदिरा मैराथन के विजेताओं को उप्र के खेल निदेशक डॉ.आर.पी.​सिंह ने दिया पुरस्कार

40वीं इंदिरा मैराथन के विजेताओं का ग्रुप फोटो
40वीं इंदिरा मैराथन के विजेताओं का ग्रुप फोटो

प्रयागराज, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । 40वीं इंदिरा मैराथन में बुधवार को 42.195 किलोमीटर की दौड़ पूरी करते हुए पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के धावक प्रदीप सिंह चौधरी और महिला वर्ग में हरियाणा की रीनू ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ.आर.पी.सिंह ने सभी विजेताओं को इनाम की धनराशि का चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी तरह पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान पर उप्र के प्रतापगढ़ जिले के ज्ञान बाबू ने दौड़ पूरी किया। तीसरे स्थान पर प्रयागराज के रोहित सरोज ने दौड़ पूरी किया। महिला वर्ग में द्वितीय स्थान पर महाराष्ट्र की अश्विनी मदान जादव और महाराष्ट्र की ज्योति शंकर गवते पहुंची है।

40वीं इंदिरा मैराथन में पुरूष वर्ग के सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में चौथे स्थान पर आन्ध्र प्रदेश के बुगाथा श्रीनू, पांचवें स्थान पर शामली के रितेश, छठवें स्थान पर गाजियाबाद के निशांत, सातवे स्थान पर मुजफ्फरनगर के आकाश, सातवें स्थान पर मुजफ्फरनगर के ही अक्षय कुमार, क्रमश: बुलंदशहर के रिन्कू सिंह, अमेठी के उमेश प्रजापति, प्रयागराज के सत्यमयादव, प्रयागराज के उत्सव, प्रयागराज के प्रदीप कुमार पाल, सुल्तानपुर के गौरव निषाद को दिया गया।

इसी तरह महिला के वर्ग में प्रथम स्थान पर राजस्थान की रीनू, द्वितीय स्थान अश्वनी मदन जाधव,तृतीय स्थान पर पहुंची महाराष्ट्र की ज्योति शंकर गवते को पुरस्कार राशि का चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। महिला वर्ग में सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में चौथे स्थान पर दिल्ली की सीमा, क्रमश: वाराणसी की संध्या बिन्द,हरियाणा की अन्नू, प्रयागराज की सिप्रा कुमरी, मुजफ्फरनगर की अर्पिता सैनी, मध्य प्रदेश की भगवती दार्गी, प्रयागराज की सुलोचना, पूजा पटेल, प्रतापगढ़ की अर्पिता धुरिया, छत्तीसगढ़ की फलेश्वरी, प्रयागराज की रंजना को दिया गया।

उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ.आर.पी.सिंह ने प्रथम, ​द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर पाने वाले महिला एवं पुरुष वर्ग के विजेताओं को इनाम की राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।

इस मौके उप्र एथलेटिक्स संघ के सचिव नरेन्द्र कुमार और अध्यक्ष आशुतोष भल्ला, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रयागराज प्रेम कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल