लखनऊ, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 23 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को जनपदीय व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए जिला आवंटित कर दिया गया है। जिन स्थानों पर आईपीएस को तैनात किया गया है बुधवार को उसकी सूची जारी कर दी गई है।
इनमें अभय राजेंद्र दागा को आगरा कमिश्नरेट, दिनेश गोदरा को गोरखपुर और अंजना दहिया को बरेली भेजा गया है। इनके अलावा ईश्वर लाल गुर्जर को प्रयागराज कमिश्नरेट, अंकित बंसल को बिजनौर, मोहम्मद आफताब आलम को प्रतापगढ़, बजरंग प्रसाद को मेरठ, मानसी को वाराणसी कमिश्नरेट और दीक्षा भोरिया को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट भेजा है।
इसी तरह सृष्टि जैन को जौनपुर, सुमेध मिलिंद जाधव को कानपुर नगर कमिश्नरेट, प्रेम सुख दरिया को आजमगढ़, जयविंद कुमार गुप्ता को मथुरा, कनिष्क आर जमकर को मीरजापुर, एस दीप्ति चह्वाण को गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रदीप कुमार को गोण्डा, सम्यक चौधरी को अलीगढ़, संचित शर्मा को उन्नाव और सारिका चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है। इसी तरह श्लोक गौतम को बांदा, सिमरन सिंह को सहारनपुर, शुभम जैन को अयोध्या और विनय कुमार यादव को झांसी भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / दीपक