Uttar Pradesh

आरोपित की गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर थाने पहुंचे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता

निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थाने

सीतापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । थानगांव थाना क्षेत्र में 28 अक्टूबर को युवती को बहला-फुसलाकर भगाए जाने का मामला तीन सप्ताह बाद भी सुर्खियों में है। आरोपित की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार का आक्रोश अब संगठनात्मक स्तर पर भी सामने आने लगा है। बुधवार को निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कश्यप व विधानसभा अध्यक्ष वेदनाथ निषाद के नेतृत्व में लगभग 50 कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

युवती के पिता ने घटना के दिन ही गैर समुदाय के युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। परिवार का आरोप है कि पुलिस की धीमी कार्रवाई के कारण आरोपी अब भी फरार है, जिससे पीड़ित परिजनों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मुद्दा नहीं, बल्कि ग्रामीणों के भरोसे का प्रश्न भी है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

इस मामले में थानाध्यक्ष विमल गौतम ने बताया कि निषाद पार्टी के पदाधिकारी थाने में दरोगा से मिलने आए थे,उनकी बातों को सुना गया है। पुलिस की ओर से ढिलाई का आरोप निराधार है। लड़की अपने साथ में फोन नहीं ले गई है,इस कारण समय लग रहा है उन्होंने बताया कि लड़की बालिग भी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

घटना ने क्षेत्र में चर्चा को तेज कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार विलंब से वातावरण में तनाव बढ़ रहा है और पीड़ित परिवार लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma