Uttar Pradesh

न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने नवनिर्मित रिकॉर्ड रूम और 13 कोर्ट बिल्डिंग का लोकार्पण किया

Phto

बाराबंकी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद दीवानी न्यायालय में बुधवार का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया, जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने नवनिर्मित रिकॉर्ड रूम और 13 कोर्ट बिल्डिंग का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति मनीष कुमार (लखनऊ पीठ एवं प्रशासनिक न्यायाधीश, बाराबंकी), रजिस्ट्रार जनरल मनजीत सिंह शेओरण, वरिष्ठ रजिस्ट्रार राकेश त्रिपाठी, प्रमुख सचिव (विधि) दिनेश सिंह, जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव, पीओ एमएसीटी अल्पना सक्सेना, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट वंदना सिंह, सहित सभी न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन व अधिवक्ता मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व जीवित पौधा भेंटकर किया गया।

न्याय की नई सोच व नई ऊर्जा का आरंभ : जिला जज

जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि यह उद्घाटन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि न्याय को अधिक सशक्त, पारदर्शी और मानव-केंद्रित बनाने का संकल्प है।

नए भवन न्याय की गरिमा और सुलभता का प्रतीक” — मुख्य न्यायाधीश

रिकॉर्ड रूम और न्यायालय भवनों का अनावरण करते हुए मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने कहा—“हम केवल भवन नहीं बना रहे, बल्कि न्याय के मार्ग को उज्ज्वल और सुगम बना रहे हैं। न्याय तभी पूर्ण है जब वह सभी के लिए समान, समयबद्ध और सुलभ हो। उन्होंने कहा कि नवीन 13 न्यायालय भवन बढ़ते वादभार को संभालने में सक्षम होंगे, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और न्यायिक प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाएंगे। नए रिकॉर्ड रूम को उन्होंने “न्यायिक धरोहर का संरक्षक” बताते हुए कहा कि यह सुरक्षित, व्यवस्थित और डिजिटलीकरण के अनुरूप तैयार किया गया है।

मील का पत्थर न्यायिक दक्षता का प्रतीक — प्रशासनिक न्यायाधीश

न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने कहा कि अधिवक्ता और न्यायालय कर्मियों की निष्ठा ने बाराबंकी न्यायालय को निरंतर प्रगति दी है। नए भवन न्यायिक सेवा को गति और सरलता प्रदान करेंगे।

सम्मान, विचार और संकल्प का समारोह

अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और न्यायिक ढांचे को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में एडीजे-I विनय कुमार सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग और विश्वास से बाराबंकी न्यायालय न्याय के पथ पर और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ता रहेगा। अंत में राष्ट्रगान हुआ। मंच संचालन एसीजीएम प्राची अग्रवाल और श्रद्धा लाल ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी