
सीतापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मिश्रिख तहसील प्रशासन ने बुधवार की शाम व्यापार कर बकाया न चुकाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए उदईपुर पूर्वी गांव स्थित अमन ब्रिक फील्ड की संपत्ति जब्त कर ली। ब्रिक फील्ड के मालिक सोमेश तिवारी और शशांक शेखर तिवारी द्वारा बकाया भुगतान न करने पर प्रशासन ने यह कदम उठाया।
व्यापार कर बकाया को लेकर कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्धारित समय में भुगतान नहीं किया गया। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या 374, 419 और 475 सहित अन्य संबंधित संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की।
ब्रिक फील्ड पर कुल 3,45,540 रुपये का व्यापार कर बकाया दर्ज था।
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में व्यापार कर न जमा करने वाले अन्य व्यापारियों पर भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बकाया वसूली को लेकर प्रशासन किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma