Uttar Pradesh

जन सुविधाओं से जुड़े किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए : ए.के. शर्मा

प्रभारी मंत्री ए के शर्मा अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए

जौनपुर,19 नवम्बर, (Udaipur Kiran) । यूपी के जौनपुर जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की बैठक बुधवार शाम को मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में संपन्न हुई। प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, शहरी सेवाओं तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने कार्यों की अद्यतन प्रगति सुनिश्चित करें तथा जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, जन शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही, फील्ड निरीक्षण और योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया जाए।उन्होंने शीत ऋतु के प्रारंभ को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शहर के सभी रैन बसेरों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय किया जाए और वहां प्रकाश, बिस्तर, गरम कपड़े, पेयजल व आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी गौ-आश्रय स्थलों पर पशुओं को ठंड से बचाने हेतु पर्याप्त बिछावन, पराली/चारा सहित आवश्यक प्रबंध तत्काल किए जाएं। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि किसी भी रैन बसेरे या गोशाला में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रगति विवरण पर विस्तृत चर्चा हुई। जिन बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता पाई गई, उन पर प्रभारी मंत्री द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए तथा फील्ड स्तर पर प्रभावी निगरानी के साथ सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और सुचारु रूप से आमजन तक पहुँच सके।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव