
बाराबंकी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) ।। महादेवा महोत्सव के सतरंगी मंच पर तीसरे दिन रास रंग संस्था लखनऊ के कलाकारों ने मयूर नृत्य और फूलों की होली की ऐसी अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
“नटवर नागर नंदा”, “भजो रे मन गोविंदा”, “कृष्णा लगन लगी”, “जा रे कन्हैया”, “रास रचो है”, “यमुना किनारे रास”, “कान्हा बरसाने में आई जइयो” जैसे गीतों पर सामूहिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को कृष्णमय कर दिया। “सोड़ी सोड़ी राधा, तेरे बिन श्याम आधा” और “कान्हा मोहे ऐसो बनायो” की नृत्य प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। मयूर महारास और राधा-कृष्ण नृत्य की रंगारंग झांकी महोत्सव की खास आकर्षण रही। भारत, राहुल, शिवा, गौरी और पायल की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी