
औरैया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित फफूंद रोड पर बुधवार को जेएस भदौरिया स्कूल के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि कानपुर देहात के टिकरा गांव निवासी मोहित (20) फफूंद रोड स्थित गुलाब सिंह महाविद्यालय से बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। वह रोज की तरह बाइक से कॉलेज जा रहा था। फंफूद रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर घटना की जानकारी परिवार को दी। इधर, डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बेटे का शव देखकर रोना—पीटना मच गया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन स्वामी को जल्द पकड़ा जा सके।
———————
(Udaipur Kiran) कुमार