
नोएडा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना रबूपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन एक तीन मंजिले भवन की शटरिंग खोलते समय छत भर-भराकर गिर गई। मलबे में दर्जन भर मजदूर दब गए। कुछ को जेसीबी, एनसीआरएफ और एसडीआरएफ की सहायता से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। मलवे में अभी तीन मजदूरों के फंसे होने की सूचना है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनके बचने की संभावना काफी कम है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव नगला हुकुम में रहने वाले महाबीर नामक व्यक्ति के मकान का निर्माण हो रहा है। बुधवार दोपहर को लेटर की शटरिंग खोली जा रही थी, तभी शटरिंग खोलते समय छत भर- भराकर गिर गई। इस घटना में दर्जन भर मजदूर मलवे के नीचे दब गए। 8 मजदूरों को बाहर निकला गया। उन्होंने बताया कि मजदूरों के नाम दानिश पुत्र आशिक उम्र 21 वर्ष निवासी जनपद अलीगढ़, फरदीन पुत्र सरफराज उमर 18 वर्ष निवासी जेवर, शकील पुत्र सरफराज उमर 38 वर्ष, कामिल पुत्र सर्फराज उम्र 20 वर्ष, नदीम पुत्र निजामुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी जेवर तथा जीशान पुत्र जाहिद उम्र 22 वर्ष निवासी जेवर है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उपचार के दौरान जीशान को मृत घोषित कर दिया। उनके अनुसार करीब तीन मजदूर अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं। उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि मलवे में दबने से मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
बताया जाता है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के दूसरे चरण के लिए गांव नगला कुमकुम सिंह विस्थापित होने वाले गांवों में शामिल है। यहां के लोग गांव के आसपास की जमीन पर रातों-रात बिल्डिंग बनाकर खड़ी कर रहे हैं। ताकि गांव विस्थापित होने पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिल सके। बताया जाता है कि लोग मुआवजा के लिए जिन मकानों का निर्माण कर रहे हैं उनमें घटिया सामग्री लगाई जा रही है। सिर्फ ढांचा के रूप में मकान खड़े किये जा रहे हैं। चर्चा है कि एक संगठित गिरोह जिला प्रशासन और यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ साठगांठ करके यह गोरख धंधा चल रहा है। वहीं इस घटना की सूचना के बाद जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने घायल और मृतकों को उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही। उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी