Uttar Pradesh

सोनभद्र खनन हादसा : पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी-अजय राय

मिडिया को संबोधित करते हुए अजय राय

सोनभद्र, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले की बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार को हुए हादसे में अब तक सात मजदूरों के शव निकाले गए हैं। इस मामले में बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय मृतकों के परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख के मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

अजय राय बुधवार को ओबरा तहसील के पनारी गांव में जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते कहा कि बेलगाम खनन एवं मनमानापन के कारण खनन क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही हैं। सरकार से उन्होंने मांग किया है कि जिन अधिकारियों ने खनन की अनुमति दी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मिंडा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र आए लेकिन पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी का जनपद में आना केवल दिखावा और मार्केटिंग था। वो आए और दिखावा करके चले गए।

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया। महिलाएं विधवा हो गई। माताओं की गोद सूनी हो गई। मुख्यमंत्री योगी को यहां आकर उन्हें सांत्वना देनी चाहिए थी। यह सरकार असंवेदनशील है। अजय राय ने कहा कि सोनभद्र की प्रत्येक खदान की जांच होनी चाहिए और जो चलने लायक खदान हो उसे ही अनुमति दी जाए। खदानों को उनके निर्धारित स्थल पर ही चलाया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि जनपद के ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र अंतर्गत बीती शनिवार को एक पत्थर की खदान के खिसक जाने के कारण मलबे में दबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं।———————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी