
महोबा, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में बीते दिनों लाल किले के पास हुए बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की एंटी टेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की प्रयागराज इकाई ने जिले में संचालित सभी मदरसों की विस्तृत जानकारी मांगी है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेंद्र प्रताप ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने जिले भर के सभी मदरसा संचालकों को पत्र भेजकर ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जनपद में 21 मदरसे संचालित हैं, जिनमें से दो को सरकारी अनुदान मिलता है। इनमें जिला मुख्यालय के शेखू नगर स्थित दारुल उलूम समदिया निस्वा व मकनियापुरा दारुल उलूम समदिया मदरसा है। जहां दोनों मदरसों में कुल 587 छात्र अध्ययनरत हैं।
एटीएस इकाई प्रयागराज ने पत्र भेजकर मदरसों में पढ़ने व बच्चों, उनके अभिभावकों, अध्यापकों, प्रबंधकों, मौलवियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही उनकी गतिविधियों से संबंधित जानकारी का ब्यौरा मांगा है। आदेश के बाद मदरसा संचालक जानकारी एकत्र करने में जुटे हुए है। तो वहीं एटीएस की कार्रवाई से खलबली मची हुई है। एटीएस के पत्र मिलने के बाद मदरसा संचालक ब्यौरा जुटाने में लगे हुए हैं। एकदम से जानकारी मांगे जाने से जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।———————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी