Uttar Pradesh

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गेट मीटिंग में उठाई प्रमुख मांगे

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया गेट मीटिंग का आयोजन*
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया गेट मीटिंग का आयोजन*
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया गेट मीटिंग का आयोजन*
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया गेट मीटिंग का आयोजन*

गोरखपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम क्षेत्रीय कार्यशाला में आज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा क्षेत्र कार्यशाला व टायर शाप शाखा राप्ती नगर गोरखपुर के पदाधिकारियों की गेट मीटिंग क्षेत्रीय कार्यशाला गोरखपुर में हुई।मीटिंग की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने किया और संचालन प्रांतीय प्रतिनिधि अजय कुमार ने किया l

प्रतिनिधि अजय कुमार ने कर्मचारियों को बताया कि प्रांतीय प्रतिनिधियों द्वारा मांग पत्र निगम प्रबंधन व शासन को भेजा जा चुका है। अगर हमारी मांगे जोलो जल्द पूरी नहीं होती है तो हम सभी आंदोलन करने के लिए तैयार रहे l मुख्य मांगाें में राष्ट्रीय कृत मार्गों पर अवैध संचालन डग्गामेरी पर प्रभावी रोक लगाने, निगम के बस अडडों 01 किलोमीटर परिधि से निजी बसों व चार पहिया गाड़ियों के अवैध संचालन को प्रतिबंधित करने संबंधी शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने, अखिल भारतीय पर्यटक परमिट लेकर निजी बस संचालकों द्वारा परमिट की शर्तों का घोर उल्लंघन कर राष्ट्रीकृत मार्गो पर स्टेज कैरेज के रूप में परिवहन निगम की बसों के समानान्तर निजी बसें संचालित करने पर तत्काल रोक लगाने, निगम की बसों और निजी बसों के लिए निर्धारित वर्तमान यात्री कर अतिरिक्त कर की दरों में विद्यमान असमानता समाप्त करने तथा बकाया यात्री कर की धनराशि को अंश पूंजी में परिवर्तित किए जाना प्रमुख है।

इस अवसर पर नेताओं ने निगम और राज्य स्तरीय मांगाें काे लेकर अपनी बातें कही। इस अवसर पर सम्मिलित हाेने वालाें में कर्मचारी अरविंद कुमार मिश्रा शशिकांत अमर कुमार गुप्ता ओम प्रकाश राय राम कृपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय