Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर में आईआरएस-2025 आयोजित,छात्र, शोधकर्ता, संकाय सदस्य हुए शामिल

कार्यक्रम के दौरान लिया गया छायाचित्र

कानपुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । स्टूडेंट्स जिमखाना के एकेडमिक्स एंड करियर काउंसिल आईआईटी कानपुर ने हाल ही में इंस्टीट्यूट रिसर्च संगोष्ठी -आईआरएस 2025 के चौथे संस्करण का टेक्नोपार्क में आयोजन किया। छात्र-नेतृत्व वाले इस आयोजन में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें छात्र, शोधकर्ता, संकाय सदस्य और उद्योग विशेषज्ञ शामिल थे। इस सिम्पोसियम ने ज्ञान साझा करने, सहयोग को बढ़ावा देने और वैज्ञानिक अनुसंधान की भावना का उत्सव मनाने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान किया।

सिम्पोसियम में प्लेनरी टॉक्स, ओरल सेशंस, पोस्टर प्रस्तुतियां, पैनल चर्चाएं और शोध-आधारित प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित हुई। सिम्पोसियम की शुरुआत अरविंद जयप्रकाश (अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष) के प्लेनरी व्याख्यान एआई और एबंडेंस से हुई, जिसमें उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेज विकास पर चर्चा की। इसके बाद तकनीकी और बहुविषयक पूर्ण सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।

संगोष्ठी में पदार्थ विज्ञान, नैनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, सतत ऊर्जा, जैव विज्ञान, डेटा-आधारित अनुसंधान, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, फोटॉनिक्स, क्वांटम तकनीक और अन्य उभरते अंतर्विषयी क्षेत्रों पर विस्तृत ओरल और पोस्टर सत्र आयोजित हुए। पोस्टर सत्रों में भी छात्रों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया।

इस वर्ष का एक प्रमुख आकर्षण 24-घंटे का रिसर्च हैकाथॉन था, जिसमें प्रतिभागी टीमों ने सीमित समय में वास्तविक शोध चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किए। इसने रचनात्मकता, सहयोग और बहुविषयी सोच को बढ़ावा दिया। शोध को रोचक और सहभागी बनाने के लिए सिम्पोसियम में कई रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं—मेटालोग्राफी कॉन्टेस्ट, रिसर्च रील चैलेंज, रिसर्च मेमोलॉजी और ओपन साइंस बनाम प्रॉपराइटरी रिसर्च पर बहस प्रतियोगिता। इन गतिविधियों ने छात्रों में विज्ञान संचार और शोध अभिव्यक्ति के नए आयाम जोड़े।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप