
–कांग्रेस की नाव डूब चुकी, अब सिर्फ परिवार तक ही सीमित : स्वतंत्र देव सिंह
प्रयागराज, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रयागराज महानगर के समन्वय समिति के बैठक में आए उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में भाजपा गंगापार, जमुनापार और महानगर की तीनों जिले की सामूहिक कोर कमेटी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इसके उपरान्त उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति गरीबों की सेवा करने का एक मिशन है, व्यापार नहीं। इसलिए जिस भी राज्य में हमारी जहां-जहां सरकारें हैं उसका सिर्फ एक ही लक्ष्य है- गरीबों की सेवा। केंद्र की मोदी और भाजपा के शासित राज्यों में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग सभी सम्प्रदाय के लोगों को चाहे हिंदू हो या मुसलमान सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कैसे उनको और लाभ मिले इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लग कर काम कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा की प्रचंड जीत मोदी और नितीश सरकार की नीति सेवा समर्पण और सुशासन की जीत है। कांग्रेस की झूठ, पाखंड और गाली गलौज की हार है। कहा कि कांग्रेस की नाव अब डूब चुकी है और सिर्फ परिवार तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा एक सिक्के के दो पहलू हैं। गाली गलौज करना पोपोगैंडा फैलाना उनका एजेंडा बन चुका है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि माघ मेले की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार कुम्भ मेले जैसे ही माघ मेला की तैयारी कर रही है। मेले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। बैठक में सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, सुरेंद्र चौधरी, राजमणि कोल, चेयरमैन अमरनाथ यादव, संजय गुप्ता, निर्मला पासवान, कुंज बिहारी मिश्रा, मनोज निषाद आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र