Uttar Pradesh

जौनपुर : बेटे की चाहत पिता ने 18 माह की बेटी को नदी में फेंका, पुलिस हिरासत में आरोपित

मृतक लड़की की फाइल फोटो

जौनपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकात कोतवाली क्षेत्र में बुधवार काे एक युवक ने अपनी 18 माह की बेटी को नदी में फेंक दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में लेकर नदी में बच्ची की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी अजीत रजक और कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बच्ची की तलाश में टीम लगी हुई है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के खड़गसेनपुर गांव में अशोक विश्वकर्मा अपनी पत्नी संजू विश्वकर्मा तीन बेटियां आकांक्षा (18) शिष्टि (13) और 18 माह की बेटी रुतबी के साथ रहता है। पत्नी ने बताया कि बुधवार सुबह वह छोटी बेटी रुतबी को घुमाने के बहाने घर से लेकर निकला और काफी देर तक वापस नहीं लौटा। बेटी आकांक्षा ने पिता को फोन कर घर आने को कहा तो उसने थोड़ी देर में आने की बात कही। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने परिवार को बताया कि अशोक को नदी के किनारे बच्ची के साथ देखा गया था।

परिवार को शक हुआ क्योंकि घर में तीसरी बेटी के जन्म को लेकर उसने काफी विवाद किया था। अशोक बेटा चाहता था, लेकिन बेटी होने पर वह अक्सर घर में झगड़ा करता था। वह तनाव में भी रहने लगा था। परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना देते हुए नदी के किनारे पहुंचे। पुलिस ने आरोपित अशोक को हिरासत में ​ले​ लिया। पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में फेंकी गई बच्ची की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक रुतबी का कोई सुराग नहीं मिल सका।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपित मुंबई में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है, जिसका आज ही शाम को मुंबई जाने का टिकट था। मामले को लेकर पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। —————-

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव