Uttar Pradesh

वाराणसी के राेहनिया में छापेमारी कर पकड़ी प्रतिबंधित कफ सीरप की खेप

गोदाम के बाहर पुलिस का वाहन

बरामद कफ सीरप की कीमत लगभग दाे कराेड़

वाराणसी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र स्थित भदवर बाइपास के पास बुधवार को नारकोटिक्स विभाग, लखनऊ की टीम ने रोहनिया थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सीरप की खेप बरामद की है। यह बरामदी एक जिम के नीचे बने गोदाम पर छापेमारी कर की गई है। बरामद प्रतिबंधित कफ सीरप की कीमत लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

छापेमारी के दौरान गोदाम से कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी, हालांकि पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि यह गोदाम एक महिला प्रधान के पति के नाम पर है, जिसकी जांच की जा रही है।

डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार को गोपनीय सूचना के आधार पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और थाना प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। प्रतिबंधित कफ सीरप को पेंट की बाल्टियों के नीचे छिपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर सील कर दिया है। डीसीपी वरूणा जोन के अनुसार, ड्रग विभाग और एएनटीएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

————-

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी