Uttar Pradesh

सियार के हमले से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, पूरे गांव में दहशत

जाल बिछाते हुए वन विभाग कर्मी
ग्रामीणों से वार्ता करती वन विभाग की टीम
रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम

अमेठी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । अमेठी जनपद के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे भवनी मांझगांव में बुधवार को सियार के दो लगातार हमलों से हड़कंप मच गया। कुछ ही घंटों के अंतराल में हुई इन घटनाओं ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पहली घटना उस समय हुई जब गांव की कृष्णावती पत्नी इंद्रजीत यादव सड़क से गुजर रही थीं। अचानक सियार ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया,लेकिन घटनाओं का सिलसिला यहीं नहीं रुका। कुछ देर बाद गांव की ही शिव प्यारी पत्नी दान बहादुर यादव, जो पशुओं के लिए चारा लेने खेत की ओर गई थीं, उन पर भी उसी सियार ने हमला कर दिया। यह हमला पहले की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक था। सियार ने शिव प्यारी को कई जगह गंभीर रूप से घायल कर मरणासन्न कर दिया। उनकी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, शिव प्यारी की चीख सुनकर खेतों में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें सियार के चंगुल से छुड़ाया। दोनों महिलाओं को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया, जहां शिव प्यारी को गंभीर हालत देखते हुए आगे रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। घटनाओं की जानकारी मिलते ही वन दरोगा पंकज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सियार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। हालांकि देर शाम तक सियार पकड़ से बाहर रहा। फॉरेस्टर पंकज कुमार ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और बच्चों व महिलाओं को अकेले न निकलने की सलाह दी है।

लगातार दो हमलों के बाद गांव में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस व वन विभाग मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी