Uttar Pradesh

महिला आयोग की जनसुनवाई में गूंजा पीड़िताओं का दर्द

जनसुनवाई में मौजूद राज्य महिला आयोग की सदस्य
कमलापुर में विद्यालय का निरीक्षण करती सुजीता कुमारी
सुनवाई के दौरान मौजूद महिलाएं

सीतापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर चल रही मुहिम बुधवार को सीतापुर के ब्लॉक एलिया सभागार तक पहुंची, जहां उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई आयोजित की। जनसुनवाई में वह माहौल दिखा जो अक्सर फाइलों में नहीं दिखता। महिलाएं अपने दर्द, संघर्ष और उम्मीदों के साथ सीधे मंच के सामने थीं। आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने एक-एक महिला की बात ध्यान से सुनी और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम की शुरुआत शिकायतों की सुनवाई से हुई, लेकिन आगे बढ़ते-बढ़ते यह मंच महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम बन गया। सुजीता कुमारी ने पीड़िताओं को उनके कानूनी अधिकारों, उपलब्ध सरकारी संसाधनों एवं सहायता तंत्र के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के मामलों में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि कार्रवाई में भी लगातार दिख रही है।

आयोग की सदस्य ने पूर्व में दर्ज मामलों की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी शिकायत को बीच में छोड़ा न जाए। कई पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आयोग की पहल से उन्हें लंबी कानूनी प्रक्रिया में सहारा मिला है। जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार महिला हिंसा, उत्पीड़न या भेदभाव के मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बुधवार की जनसुनवाई में कई मामलों में तत्काल समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए, जिससे उपस्थित महिलाओं में भरोसा और उम्मीद दोनों बढ़े। इससे पूर्व महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने कमलापुर में विद्यालय का निरीक्षण कर संबंधित स्टाफ से जानकारियां प्राप्त कीं।

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma