Uttar Pradesh

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई में सुनी महिलाओं की पीड़ा

जनसुनवाई करते हुए

बांदा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई में काफी संख्या में पहुंची महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना। घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह, बालश्रम और अन्य मामलों पर विस्तृत सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों से जुड़े किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए। आर्थिक सहायता से जुड़े मामलों पर भी उन्होंने संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण करने को कहा।

ग्राम पचुल्ला की ललिता द्वारा सफाई कर्मी पर की गई अभद्रता की शिकायत पर उन्होंने एसएचओ कोतवाली देहात को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने को कहा।

बलखण्डीनाका निवासी शबीना के घर हुई चोरी के प्रकरण में भी उन्होंने कोतवाली पुलिस को तेजी से जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

इसके बाद उन्हाेंने तिन्दवारी में आयोजित जन चाैपाल में भी महिलाओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री मेविस टॉक, महिला थानाध्यक्ष मोनी निषाद, जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे, जिला दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह