

-पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत कई दिग्गज हुए शामिल
वाराणसी,19 नवम्बर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को विशाल एकता यात्रा निकाली गई। विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर काॅलेज से निकली यह यात्रा गोदौलिया, चौक, मैदागिन, दारानगर होते हुए डीएवी डिग्री कालेज पर जाकर समाप्त हुई। इस विशाल एकता यात्रा में क्षेत्र के नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी अध्यापक, समाज सेवी संगठन के लोगों, व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। इस अवसर पर डीएवी डिग्री कालेज परिसर में आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्रनाथ पांडेय भी शामिल हुए ।
सभा में डाॅ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल ने गृह मंत्री रहते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था । वह भारत की एकता के महानायक थे। महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि ऐसी यात्राएं समाज को जोड़ने और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का काम करती हैं । सभा में विधायक नीलकंठ तिवारी ने सरदार पटेल के किए गए प्रमुख कार्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि आजादी के समय पूर्व के शासकों ने भारत को कई हिस्से में बाँटने का प्रयास किया था, जिसे सरदार पटेल ने कामयाब नहीं होने दिया । सरदार पटेल ही आज़ादी के समय के अखंड भारत के शिल्पकार थे । उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की थी, जिसे वर्तमान में मोदी सरकार एवं प्रदेश में योगी सरकार सार्थक कर रही है । भाजपा के वाराणसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, डीएवी कालेज के प्रबंधक डाॅ. अजीत सिंह, अशोक जाटव, आत्मा विशेश्वर, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी , साधना वेदांती, अशोक यादव, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने किया।
-एकता यात्रा का भव्य स्वागत
एकता यात्रा में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘एकता का संदेश – पटेल का विश्वास’ जैसे नारों के साथ भाग लिया । सनातन धर्म इंटर कॉलेज से एकता पदयात्रा गिरजाघर होते हुए गोदौलिया पहुंची जहाँ विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने गुलाब की पंखुड़ी बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद चौक व्यापार मण्डल , रेशम कटरा साड़ी व्यापार मंडल, सराफा व्यापार मंडल, सप्तसागर दवा व्यापार मंडल, मैदागिन व्यापार मण्डल , दारानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एकता यात्रा का स्वागत किया । इसी क्रम में नीचीबाग़,बुलानाला , चौक , मैदागिन आदि क्षेत्रों के दुकानदारों ने पदयात्रा में चल रहे लोगों को पानी पिलाते हुए बिस्कुट खिलाया व फूल बरसाए।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी