
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17,529 वाहनों का चालान कर 17 दिनों में 2 करोड़ 7 लाख जुर्माना वसूला
बांदा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी के. डी. सिंह गौर ने बुधवार जनपद बांदा की प्रवर्तन टीम के साथ मेडिकल तिराहे पर बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही का नेतृत्व किया। उप परिवहन आयुक्त के पर्यवेक्षण में बुंदेलखंड के 7 जिलों की कमान है और आज वे झांसी से बांदा पहुंचे। उन्हाेंने परिवहन विभाग बांदा की सभी प्रवर्तन टीमों को लेकर शहर में व्यापक चेकिंग संपादित कराई। कार्यवाही में कुल 154 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया, साथ ही वाहन चालकों की काउंसिलिंग भी गई।
उप परिवहन आयुक्त ने बेहद रोचक और चुटीले अंदाज में सड़क पर चालकों से संवाद किया और उन्हें हेलमेट न लगाने के खतरे तथा हेलमेट लगाने के फायदे बताए। इस व्यापक प्रवर्तन कार्यवाही में श्यामलाल एआरटीओ प्रवर्तन, पीटीओ राम सुमेर व वीरेंद्र राजभर मौजूद रहे।
एआरटीओ प्रवर्तन श्यामलाल ने बताया कि यह यातायात जागरूकता अभियान पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। जागरूकता कार्यक्रमों के तहत रैलियों, नुक्कड़ नाटकों, लघु फिल्मों और पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बताते चलें कि पुलिस ने नवंबर माह में अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17,529 वाहनों का चालान किया है। इन चालानों से महज 17 दिनों में 2 करोड़ 7 लाख 2 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अतिरिक्त, बिना वैध दस्तावेजों के पाए गए लगभग 25 वाहनों को भी सीज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह