
– एबीवीपी कार्यक्रम में गूंजी नारी शक्ति की पुकार
मीरजापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बाजीराव कटरा स्थित सुंदर मुंदर जायसवाल बालिका विद्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मनोज जायसवाल ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारतीय इतिहास की महान वीरांगनाओं में एक थीं। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय के विरुद्ध डटकर संघर्ष किया और अपनी झांसी देने से स्पष्ट इनकार कर दिया। अपने दत्तक पुत्र को पीठ पर बांधकर रणभूमि में उतरी लक्ष्मीबाई अंतिम सांस तक लड़ती रहीं और वीरगति को प्राप्त हुईं।
उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई सदैव नारी शक्ति और साहस का प्रतीक मानी जाती हैं। आज की युवतियों और महिलाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ा होना चाहिए एवं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री उदय सिंह ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य दीपा मौर्या, सभासद सत्यनारायण जायसवाल, बाबूराम गुप्ता, प्रीतम केशरवानी, संगठन मंत्री एबीवीपी सागर, शिवम आग्रहरी, स्वेता अग्रवाल, रेखा कुशवाहा, आकांक्षा अग्रवाल, सविता अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा