Uttar Pradesh

गंगा आरोग्य धाम मुरादाबाद में मनाया गया प्राकृतिक चिकित्सा दिवस

मुरादाबाद में मनाया गया प्राकृतिक चिकित्सा दिवस

मुरादाबाद, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गंगा आरोग्य धाम मुरादाबाद में बुधवार को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें प्राकृतिक चिकित्सक एवं योगाचार्य और इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन की कोआर्डीनेटर डा महजबी परवीन ने बताया कि 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में सारी दुनिया में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा व्यक्ति के शरीर में दबे हुए रोगों को सतह पर लाकर उनका उपचार करती है।

डा महजबी परवीन ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा एक ऐसी अनूठी प्रणाली है जिसमें जीवन के शारीरिक ,मानसिक, नैतिक और आध्यात्मिक तत्वों के रचनात्मक सिद्धांतों के साथ व्यक्ति के सुभद्राव का निर्माण होता है । सभी रोगों का कारण और उपचार एक ही है हमारे शरीर में वायरस और बैक्टीरिया तभी प्रवेश करते हैं जब शरीर में विजातीय द्रवों का समावेश अधिक मात्रा में होता है। इस अवसर पर गंगा आरोग्य धाम से जुडे लोग भी उपस्थित रहे;

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल