
औरैया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों और योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी स्वयं संज्ञान लेते हुए शिकायतों के निस्तारण का संतुष्टि प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करें। इस दिशा में ढिलाई दिखाने वालों के विरुद्ध शासन स्तर तक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। इसी क्रम में जिम्मेदारी का निर्वहन न करने पर सीडीपीओ औरैया का वेतन रोके जाने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित रूचि न लेने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों के संग्रहण हेतु ग्राम पंचायतों में मुनादी/डुगडुगी कराई जाए, ताकि सभी पात्र नागरिक पंचायत भवन पर पहुंचकर आवश्यक प्रविष्टियां पूर्ण कर सकें।बीएलओ के साथ तैनात वालंटियरों की उपस्थिति और कार्य की समीक्षा संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार