Uttar Pradesh

कर्ज से परेशान श्रमिक ने फांसी लगाकर दी जान

सांकेतिक फाेटाे

फर्रुखाबाद, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद कादरी गेट थाना क्षेत्र में मौरंग की दुकान पर नौकरी कर रहे श्रमिक ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई ।

थाना राजपुर क्षेत्र में कादरी गेट चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने बुधवार को बताया कि ग्राम राजौरी निवासी संतोष यादव (35) कादरी गेट थाना क्षेत्र स्थित भाऊपुर के पास संजू गुप्ता की मौरंग की दुकान पर नौकरी करता था। उसने मंगलवार की रात की दुकान के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की सूचना राजौरी निवासी ओम प्रकाश यादव को दी गई । वह परिवार के साथ मौरंग की दुकान पर पहुंचे तो बेटे का शव पेड़ पर लटका पाया । घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि संतोष के ऊपर काफी कर्ज था। इस वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परजिनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar