
अमेठी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जगदीशपुर मार्ग पर स्थित बासुपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेंटिंग का कार्य करने वाले फूलचंद (20) पुत्र रामखेलावन अपने साथी राजकुमार (42) पुत्र रामलाल, निवासी पुरे शिवा मिश्र, मजरे मऊ थाना कोतवाली गौरीगंज, के साथ शाम को काम खत्म कर गौरीगंज से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों बासुपुर गांव के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि फूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल राजकुमार को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। एक ही गांव के दो युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
घटना के संबंध में बुधवार को गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही हादसे के जिम्मेदार वाहन और उसके चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी