
मीरजापुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुई स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सड़क पर लापरवाही से खड़ी ट्रैक्टर–ट्राली से टकराने के कारण हुआ।
दुमदूमा निवासी विनोद पांडेय का 18 वर्षीय पुत्र अभी पांडेय अपने मोहल्ले के साथी आदित्य (16) के साथ बाइक से वाराणसी स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही दोनों जमुई पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी ट्रैक्टर–ट्राली दिखाई नहीं दी और बाइक पीछे से सीधे उसमें जा भिड़ी।
टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने अभी पांडेय को मृत घोषित कर दिया। गंभीर स्थिति में घायल आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
अभी पांडेय दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण–पोषण करते हैं। इकलौते पुत्र की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। पिता विनोद पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि घटना सड़क पर गलत तरीके से खड़ी ट्रैक्टर–ट्राली के कारण हुई। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा