
फिरोजाबाद, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में 10-12 प्रतिशत वाेटाें के हेरफेर के कारण तेजस्वी यादव की जीत प्रभावित हुई, अन्यथा उनकी जीत निश्चित थी। उन्होंने आजम खां सहित कई अन्य मुद्दों पर भी खुलकर बात की।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव मंगलवार को शिकोहाबाद स्थित अपने आवास पर थे। उस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने बिहार चुनाव नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लगभग छह प्रतिशत वोटों को ‘काट दिया गया’ और 5 से 6 प्रतिशत वोटों को ‘बढ़ा दिया गया’। उन्होंने आरोप लगाया कि इस 10-12 प्रतिशत के हेरफेर के कारण तेजस्वी यादव की जीत प्रभावित हुई, अन्यथा उनकी जीत निश्चित थी।
आजम खान के जेल जाने के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा कि उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यायपालिका पर कार्यपालिका का इतना दबाव है कि न्यायाधीश स्वतंत्र रूप से फैसले नहीं दे पा रहे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अखिलेश यादव पर दिए गए बयान को लेकर प्रोफेसर यादव ने कहा कि ओवैसी को खुद हैदराबाद का मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए, उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है।
रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव आयोग पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि वह कभी रॉबर्ट वाड्रा से नहीं मिले हैं और न ही उनकी कोई दुआ-सलाम हुई है। उन्होंने कहा कि वे उन्हें केवल तस्वीरों में जानते है। इस दौरान सपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़