Uttar Pradesh

कायमगंज में दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

फर्रुखाबाद,18 नवंबर (हि .स.) । तहसील में कई अनियमितताओं को लेकर रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वकील लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। वकीलों ने चेतावनी दी कि जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं होता, वे न्यायिक कार्य से पूर्णतः विरत रहेंगे।

तहसील परिसर में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वकीलों का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। वकीलों ने आरोप लगाया कि तहसील में अनियमितताएं व्याप्त हैं, इसी वजह से उन्होंने कोर्ट कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। वकीलों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं सुनी जातीं, वे किसी भी न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे। इस दौरान अध्यक्ष विश्वेश्वर दयाल यादव, अवनीश गंगवार, इंद्रेश गंगवार, नाजिर ख़ान, अनोखे लाल, रामदास वर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वकीलों द्वारा जिस विशेष पत्रावली को लेकर आपत्ति जताई जा रही है, वह उनके न्यायालय से संबंधित ही नहीं है। उनकी जानकारी के मुताबिक उक्त पत्रावली अब स्थानांतरित होकर अमृतपुर तहसील जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां उन्होंने देखा है कि अक्सर किसी विशेष फाइल की सुनवाई के दौरान कुछ वकीलों का रवैया उचित नहीं होता, जिससे हड़ताल जैसी परिस्थितियां बनती हैं और दूर-दराज़ से आने वाले वादकारी परेशान होते हैं।

एसडीएम ने कहा कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश हैं कि बिना ठोस वजह के हड़ताल नहीं की जा सकती, ऐसे में वकीलों का बहिष्कार उचित नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar