
मुरादाबाद, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि उत्तर रेलवे के जम्मू रेल मंडल में जम्मूतवी पठानकोट रेलखंड में छन्न अरोरियां स्टेशन पर विकास कार्य हेतु 18 एवं 19 नवम्बर को नान इंटरलाकिंग चल रहा है। जिसके कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली तीन रेलगाड़ियां संचालित होंगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि रेलगाड़ी 12355 (पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस) जेसीओ 18 नवम्बर को जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट कैंट तक संचालन किया जाएगा। रेलगाड़ी 12356 (जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस) जेसीओ 19 नवम्बर को जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट कैंट स्टेशन से पटना के लिए संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-योग नगरी) रिषिकेश एक्सप्रेस) जेसीओ 19 नवम्बर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन से 60 मिनट विलंब से संचालन किया जायेगा तथा मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल