Uttar Pradesh

काशी तमिल संगमम -4 में जागरूकता अभियान, संकट मोचन मंदिर में संगीत समारोह

संकटमोचन में संगीत की प्रस्तुति करते बीएचयू के छात्र

—इस बार 1500 व्यक्ति सात समूहों में वाराणसी आएंगे

वाराणसी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 2 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने जा रहे काशी तमिल संगमम (केटीएस-4) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार शाम जागरूकता अभियान में श्री संकट मोचन मंदिर परिसर में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, संगीत एवं मंच कला संकाय के विद्यार्थियों ने संगीत समारोह का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत भजन से हुई। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से गठित काशी तमिल संगमम-4 आयोजन समिति की ओर से किया गया।

समिति के सदस्य आनंद श्रीवास्तव के अलावा बीएचयू के समन्वयक (ओवरऑल कोऑर्डिनेटर) डॉ. नीरज त्रिपाठी, संयुक्त कुलसचिव की मौजूदगी में कलाकारों ने अपनी मनोरम भजन प्रस्तुति से मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आनंद श्रीवास्तव के अनुसार काशी तमिल संगमम, एक वार्षिक आयोजन है। इसमे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियां शामिल होंगी। लगभग 1500 व्यक्ति सात समूहों में वाराणसी आएंगे और इसके अतिरिक्त लगभग 50 तमिल भाषा के शिक्षक भी आएंगे जो शहर के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में तमिल पढ़ाने के लिए वाराणसी में रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, प्रत्येक समूह वाराणसी में दो दिन रहेगा और उसके बाद क्रमशः प्रयागराज और अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा। आईआईटी मद्रास और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय केटीएस के क्रियान्वयन के लिए अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से नोडल संस्थान बनाए गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी