Uttar Pradesh

पुलिस ने की गैंगस्टर अभियुक्त की 16 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क

संपत्ति कुर्क करती पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को गैंगस्टर अभियुक्त की 16 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कम्प मच गया है।

सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना शिकोहाबाद पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के अभियुक्त अखिलेश उर्फ अखलेश पुत्र शम्भूदयाल निवासी सिकेरा थाना मटसैना, हाल निवासी केदारी कॉलोनी जसलई रोड शिकोहाबाद फिरोजाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति आवासीय मकान मोहल्ला शम्भू नगर, वार्ड 20, शिकोहाबाद क्षेत्रफल 725 वर्गफीट (67.38 वर्गमीटर जिसकी कीमत 16,57,548 रूपये (16 लाख 57 हजार पाँच सौ अड़तालीस रूपये) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।

उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में नामजद गैंग लीडर अखिलेश उर्फ अखलेश पुत्र शम्भूदयाल व उसके साथियों द्वारा फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाकर धांधली करना, अवैध वसूली, ठगी, दस्तावेज फर्जीवाड़ा आदि अपराधों से भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित कर चल, अचल संपत्तियाँ खरीदी थी। अभियुक्त अखिलेश उर्फ अखलेश द्वारा 2024 मे यूपी पुलिस में सिपाही की लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाकर षडयन्त्र के तहत लिखित परीक्षा करना व संगठित अपराध कारित करना पाया गया था। इसका आपराधिक इतिहास है। सीओ का कहना है अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़