
बहराइच, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत-नेपाल सीमावर्ती बहराइच जिले के रूपईडीहा सीमा पर बीते दिनों एसएसबी जवानों ने ब्रिटिश पासपोर्ट धारक एक महिला और पाकिस्तानी नगारिक को पकड़ा था। महिला की पहचान ब्रिटिश नागरिक सुमित्रा शकील ओलिविया (61) के रूप में हुई। वह मूल रूप से उडुपी, कर्नाटक की रहने वाली है। साथ में मौजूद हसन अमान सलीम (35) मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है। अभी मैनचेस्टर (यूके) में रहता है। दोनों के पास भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक अनुमति नहीं थी। रूपईडीहा थाना पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था।
वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं केस के विवेचनाधिकारी दीनानाथ सागर ने मंगलवार को बताया कि न्यायालय ने दोनों विदेशी नागरिकों की रिमांड तिथि 28 नवंबर तय की है, जबकि सीमा क्षेत्र में पकड़े जाने के बाद से ही उनसे प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत पूछताछ न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाई जाएगी। दोनों विदेशी नागरिकों को इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया था।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों विदेशी नागरिक संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए थे। विवेचनाधिकारी ने कहा कि मामला संवेदनशील है और इसके अंतरराष्ट्रीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। स्थानीय थाने की टीम आवश्यक दस्तावेज, उनके भारत आगमन का उद्देश्य और सीमा क्षेत्र में मौजूदगी की वजह की जांच हो रही है। रिमांड मिलने के बाद घटना से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं का खुलासा हो सकता है।
————–
(Udaipur Kiran) / दीपक