
युवाओं के कंधों पर सौंपी गई भारत के भविष्य की जिम्मेदारी:-हीरा सिंह श्याम
अनूपपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की जिला बैठक बुधवार को अमरकंटक स्थित नर्मदा तट के पंचधारा में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के कई अभियानों और आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अभियानों और युवा मोर्चा को सौंपी गई जिम्मेदारियों के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने पंचधारा के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अनौपचारिक संवाद का भी अवसर प्राप्त किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है। उन्होंने प्रत्येक पदाधिकारी की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती तभी संभव है जब प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कार्य को जिम्मेदारी और निष्ठा से पूरा करे। उन्होंने युवाओं के कंधों पर भारत के भविष्य की जिम्मेदारी बताते हुए उन्हें रचनात्मक और राष्ट्रहितकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं के उत्साह और ऊर्जा को संगठन की सबसे बड़ी पूंजी बताया। राठौर ने कहा कि अमरकंटक जैसे स्थान पर आयोजित यह बैठक संगठनात्मक ऊर्जा के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को आत्मिक शक्ति भी प्रदान करेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला