
बाराबंकी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में चल रहे महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर आज मंगलवार काे स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें विविध प्रकार के गीत, नुक्कड़ नाटक सहित तमाम मनोहरी कार्यक्रम शामिल रहे। सबसे पहले यूनियन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सामूहिक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।
प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर के बच्चों ने शिव विवाह पर आधारित नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। श्री गणेश देवा पर नन्हे बच्चों ने नृत्य दिखाया। इसी विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने शिक्षा बहुत जरूरी पर सामूहिक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर कर शिक्षा के प्रति जागरूक का संदेश दिया। पीजी कालेज की छात्राओं ने भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्राथमिक विद्यालय सिरकौली और काँती महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यालयों के बच्चो एवं शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा, प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह, उप प्राचार्य प्रफुल्लित सिंह व सौरभ मिश्रा बीआरसी देवेंद्र सिंह प्राचार्य कमलेश मौर्या सूरतगंज सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छत्राए मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी